---Advertisement---

हरियाणा बोर्ड की 10वीं क्लास का रिजल्ट घोषित, स्टूडेंट ऐसे चेक करे अपना रिजल्ट HBSE 10th Class Board Result

By Radhe Yadav

Published On:

HBSE 10th Class Board Result: हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने कक्षा 10वीं (शैक्षिक और मुक्त विद्यालय) वार्षिक परीक्षा 2025 का रिजल्ट आधिकारिक रूप से जारी कर दिया है. बोर्ड अध्यक्ष प्रो. पवन कुमार, उपाध्यक्ष सतीश कुमार, और सचिव डॉ. मुनीश नागपाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह घोषणा की. छात्र अपना परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर जाकर रोल नंबर के माध्यम से देख सकते हैं.

2.71 लाख छात्रों ने दी परीक्षा, 92.49% हुए पास

शैक्षिक श्रेणी (रेगुलर) की 10वीं परीक्षा में इस साल 2,71,499 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिनमें से 2,51,110 सफल हुए. इस बार पास प्रतिशत 92.49% रहा है. 5,737 छात्रों को एसेंशियल रिपीट श्रेणी में रखा गया है, यानी वे आगे फिर से परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.

छात्राओं ने मारी बाज़ी, लड़कों से 2.99% ज्यादा पास

लड़कियों ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए 94.06% पास प्रतिशत के साथ लड़कों (91.07%) को पीछे छोड़ दिया. छात्राओं और छात्रों के पास प्रतिशत में 2.99% का अंतर देखने को मिला, जो बोर्ड परीक्षा में लड़कियों की बेहतर तैयारी को दर्शाता है.

स्वयंपाठी छात्रों का प्रदर्शन

  • मुक्त विद्यालय (Open School) के अंतर्गत आने वाले स्वयंपाठी परीक्षार्थियों का पास प्रतिशत 73.08% रहा.
  • फ्रेश कैटेगरी में पास प्रतिशत केवल 15.79%
  • री-अपीयर कैटेगरी में बेहतर प्रदर्शन के साथ 70.23% छात्र सफल हुए
  • सरकारी बनाम निजी स्कूलों की तुलना
  • निजी विद्यालयों का पास प्रतिशत रहा 96.28%

सरकारी स्कूलों का प्रदर्शन थोड़ा पीछे रहा, जहां 89.30% छात्र पास हुए

इससे यह संकेत मिलता है कि निजी संस्थानों में बेहतर परिणाम आए, लेकिन सरकारी स्कूलों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया.

  • ग्रामीण बनाम शहरी क्षेत्र का प्रदर्शन
  • ग्रामीण क्षेत्रों का पास प्रतिशत रहा 92.35%
  • वहीं शहरी क्षेत्रों में यह आंकड़ा 92.83% दर्ज हुआ
  • इस बार ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बीच प्रदर्शन में कोई बड़ा अंतर नहीं दिखा.

जिलावार टॉप परफ़ॉर्मनस

जिला रेवाड़ी ने शानदार प्रदर्शन कर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है.

  • चरखी दादरी दूसरे स्थान पर
  • महेंद्रगढ़ तीसरे स्थान पर
  • वहीं, नूंह जिले का प्रदर्शन कमजोर रहा और यह सबसे निचले स्थान पर रहा

स्कूलों के लिए उपलब्ध है परिणाम डाउनलोड सुविधा

बोर्ड ने स्पष्ट किया कि सभी संबंधित विद्यालय बोर्ड की वेबसाइट पर अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड के माध्यम से छात्र-छात्राओं का परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं. यह सुविधा आज शाम से सक्रिय कर दी गई है.

बोर्ड अध्यक्ष ने दी बधाई

बोर्ड अध्यक्ष प्रो. पवन कुमार ने इस अवसर पर सभी सफल छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावकों और शिक्षकों को बधाई दी और उनके कठिन परिश्रम और लगन की सराहना की.

Radhe Yadav

Radhe Yadav is a professional content writer with 4 years of experience, specializing in breaking news, finance and automobile reporting. He delivers fast, accurate and engaging content.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment