CBSE 12th Board Result: सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 12वीं का रिजल्ट 13 मई 2025 को जारी कर दिया है. छात्रों के लिए राहत की बात यह है कि अब वे केवल एक नहीं, बल्कि चार अलग-अलग तरीकों से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. जिन छात्रों ने इस साल 12वीं की परीक्षा दी थी, वे अब cbse.gov.in, results.cbse.nic.in, cbseresults.nic.in सहित अन्य माध्यमों से अपना परिणाम देख सकते हैं.
वेबसाइट से रोल नंबर के जरिए ऐसे देखें रिजल्ट
सबसे आसान और तेज़ तरीके है ऑनलाइन रिजल्ट चेक करना:
- results.cbse.nic.in पर जाएं
- “CBSE 12th Result 2025” लिंक पर क्लिक करें
- रिजल्ट लॉगिन पेज खुलेगा
- यहां रोल नंबर, स्कूल नंबर, एडमिट कार्ड नंबर और सिक्योरिटी पिन भरें
- “सबमिट” पर क्लिक करें
- स्क्रीन पर आपकी CBSE 12वीं की मार्कशीट दिख जाएगी, इसे डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं
एसएमएस से भी चेक करें CBSE 12वीं का रिजल्ट
- अगर इंटरनेट नहीं है तो एसएमएस से भी रिजल्ट देख सकते हैं.
- अपने फोन के मैसेज बॉक्स में जाएं
- टाइप करें: CBSE12
- उदाहरण: CBSE12 01384023 09876 273920
- यह मैसेज भेजें 7738299899 पर
- कुछ ही पलों में बोर्ड की तरफ से रिजल्ट का मैसेज आ जाएगा
डिजिलॉकर से ऐसे पाएं मार्कशीट और सर्टिफिकेट
- CBSE ने डिजिलॉकर पर सभी दस्तावेज अपलोड कर दिए हैं.
- digilocker.gov.in पर जाएं
- Class 12 Marksheet 2025 के लिंक पर क्लिक करें
- रोल नंबर, एडमिट कार्ड नंबर आदि डालकर लॉगिन करें
- लॉगिन के बाद आपको ये सब दिखेगा
- मार्कशीट
- पासिंग सर्टिफिकेट
- माइग्रेशन सर्टिफिकेट
मोबाइल ऐप से भी देख सकते हैं CBSE रिजल्ट
- CBSE रिजल्ट UMANG ऐप और DigiResults ऐप पर भी उपलब्ध है.
- Google Play Store या Apple Store से UMANG या DigiResults ऐप डाउनलोड करें
- ऐप में लॉगिन करें और रोल नंबर सहित जरूरी जानकारी भरें
- लॉगिन के बाद स्क्रीन पर आपका रिजल्ट आ जाएगा
- कॉल करके भी जान सकते हैं रिजल्ट
- इंटरनेट की दिक्कत हो तो कॉल करके भी रिजल्ट जान सकते हैं.
- दिल्ली के छात्र कॉल करें: 24300699
- अन्य राज्यों के छात्र कॉल करें: 011-24300699
निर्देशानुसार जानकारी दर्ज करें और रिजल्ट सुनें या SMS से जानकारी ले.