---Advertisement---

सीबीएसई बोर्ड की 12वीं क्लास रिजल्ट घोषित, स्टूडेंट ऐसे चेक करे अपना रिजल्ट CBSE 12th Class Board Result

By Radhe Yadav

Published On:

CBSE 12th Class Board Result: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कक्षा 12वीं का परिणाम 2025 घोषित कर दिया है. छात्र अपना रिजल्ट cbse.gov.in, cbseresults.nic.in, results.cbse.nic.in और results.gov.in पर जाकर रोल नंबर, स्कूल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी और जन्मतिथि के ज़रिए देख सकते हैं.

डिजिलॉकर, उमंग ऐप और SMS से भी देखें रिजल्ट

अगर वेबसाइट पर ट्रैफिक के चलते रिजल्ट नहीं खुल रहा है, तो छात्र DigiLocker ऐप, UMANG ऐप या SMS सेवा का उपयोग करके भी अपना परिणाम देख सकते हैं.

17.88 लाख छात्रों का रिजल्ट घोषित

CBSE 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 तक आयोजित की गई थी. इस बार कुल 17.88 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी. 10वीं और 12वीं दोनों मिलाकर करीब 42 लाख छात्रों ने बोर्ड परीक्षाएं दीं.

91% से अधिक लड़कियों का पास प्रतिशत

इस साल भी लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है. लड़कियों का पास प्रतिशत 91% से ज्यादा रहा, जो लड़कों से 5.94% अधिक है. पिछले वर्ष की तुलना में इस बार पास प्रतिशत 0.41% बढ़ा है.

टॉप पर नवोदय विद्यालय, प्राइवेट स्कूल पीछे

स्कूल श्रेणी के अनुसार पास प्रतिशत इस प्रकार रहा:

  • जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV): 99.29%
  • केन्द्रीय विद्यालय (KV): 99.05%
  • STSS स्कूल: 98.96%
  • सरकारी सहायता प्राप्त स्कूल: 91.57%
  • सरकारी स्कूल: 90.48%
  • स्वतंत्र/निजी स्कूल: 87.94%

मेरिट लिस्ट नहीं होगी जारी

CBSE बोर्ड की नीति के अनुसार टॉपर्स की सूची या मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाती. स्कूलों और शिक्षण संस्थानों को निर्देश दिया गया है कि किसी छात्र को टॉपर घोषित न करें.

क्षेत्रवार प्रदर्शन: विजयवाड़ा और त्रिवेंद्रम सबसे आगे

इस बार क्षेत्रवार रिजल्ट कुछ इस प्रकार रहा:

  • विजयवाड़ा: 99.60%
  • त्रिवेंद्रम: 99.32%
  • चेन्नई: 97.39%
  • बेंगलुरु: 95.95%
  • दिल्ली वेस्ट: 95.37%
  • नोएडा: 81.29%
  • प्रयागराज: 79.53%

1.15 लाख छात्रों ने पाए 90% से ज्यादा अंक

CBSE 12वीं रिजल्ट 2025 में 1.15 लाख से अधिक छात्रों ने 90% से ज्यादा अंक प्राप्त किए, जबकि 24,000 से ज्यादा छात्रों ने 95% से अधिक अंक हासिल किए हैं. ये आंकड़े छात्रों की मेहनत और बोर्ड की परीक्षा प्रणाली की पारदर्शिता को दर्शाते हैं.

ऐसे करें ऑनलाइन रिजल्ट चेक

  • cbseresults.nic.in या cbse.gov.in पर जाएं
  • होमपेज पर “CBSE Board Result 2025” लिंक पर क्लिक करें
  • रोल नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें
  • स्क्रीन पर परिणाम दिखाई देगा
  • स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और भविष्य के लिए प्रिंट लें
  • DigiLocker से ऐसे चेक करें डिजिटल मार्कशीट
  • DigiLocker ऐप डाउनलोड करें या digiLocker.gov.in पर जाएं
  • रोल नंबर, स्कूल कोड, पिन और कक्षा दर्ज करें
  • रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा गया OTP दर्ज करें

मार्कशीट, पास सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट स्क्रीन पर मिलेंगे

Umang ऐप से भी कर सकते हैं परिणाम चेक

UMANG ऐप डाउनलोड करें

“शिक्षा” सेक्शन में जाएं और CBSE चुनें

मांगी गई डिटेल्स भरें और रिजल्ट देखें

SMS के जरिए ऐसे प्राप्त करें रिजल्ट

  • मैसेज ऐप खोलें
  • टाइप करें: CBSE12 <स्पेस> रोल नंबर
  • भेजें 7738299899 पर
  • कुछ ही देर में SMS से रिजल्ट मिलेगा

स्कूल से मिलेगी ऑरिजिनल मार्कशीट

ऑनलाइन दिख रही मार्कशीट अस्थायी होती है. ऑरिजिनल मार्कशीट छात्रों को उनके स्कूलों से दी जाएगी, जो उच्च शिक्षा या अन्य आधिकारिक कामों के लिए आवश्यक होती है.

Radhe Yadav

Radhe Yadav is a professional content writer with 4 years of experience, specializing in breaking news, finance and automobile reporting. He delivers fast, accurate and engaging content.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment